मदरसा में स्वतंत्रता दिवस पर दो दिवसीय रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का समापन।

टेक्नोलॉजी रांची न्यूज़
Spread the love

चान्हो प्रखंड के बलसोकरा स्थित दारुल उलूम क़समिया और टाँगर स्थित जामिया अरबिया मदिनतुल उलूम में दो दिवसीय रचनात्मक लेखन और खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन हुआ इस कार्यक्रम को यूनाइटेड ओलमा मिल्ली काउंसिल के द्वारा आयोजित किया गया था जानकारी देते हुए मिल्ली काउंसिल के सचिव रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों को मदरसों में कराए जाने की जरूरत है जहां बच्चों को धार्मिक किताबों के साथ-साथ देश और दुनिया पर भी जानकारी मिल सके और दिखाई जा सके आज हम लोगों ने स्वतंत्रतासेनानी और स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित स्थान और वस्तुओं की पेंटिंग प्रतियोगिता, भारत की आजादी में मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका की प्रस्तुति, स्वतंत्रता संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भारतीय ध्वज के साथ बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता, और कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं, मदरसे के बच्चों के बीच में कराई गई जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को यूनाइटेड मिल्ली काउंसिल की ओर से शील्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मदरसा क़समिया के मोहतमिम मौलाना नूरुल हसन ने अपने संबोधन ने कहा कि आजादी के इस अवसर पर आज बच्चों को अलग तरह के कार्यक्रमों में शामिल करके बहुत ही खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि हमारे मदरसे में हिंदी इंग्लिश सहित सामान्य ज्ञान की कई किताबें पढ़ाई जाती है जिससे बच्चों को सभी तरह की जानकारियां मिल सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना हाफिज तजमुल हुसैन मौलाना डॉ जाहिद इक़बाल मुफ्ती उज़ैर मौलाना दिलावर हुसैन मौलाना रफ़ीक़ मौलाना अब्दुल कयूम कारी रमजान मौलाना गाजी सलाहुद्दीन मुफ्ती इम्तियाजउर रहमान मौलाना अबुल कलाम आजाद मौलाना इम्तियाज़ हाफिज सईद कारी रमज़ान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *