इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का सफल कॉम्पीटिशन
संत जीएम स्कूल बना चैंपियन!

झारखण्ड
Spread the love

      रांची : आम जनता हेल्पलाइन के तत्वावधान में रविवार 3 सितम्बर को अंजुमन प्लाजा हॉल में स्कूली बच्चों के बीच इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें 21 स्कूलों के लगभग 135 छात्र-छात्राएं शामिल हुए!प्रतियोगिता में अभिभावक के अलावा स्कूलों के प्रिंसिपल, निदेशक व शिक्षक भी शामिल हुए! प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  संत जीएम स्कूल को मिला,  द्वितीय स्थान इदरीसिया तंज़ीम स्कूल और तीसरा स्थान राईनगर्ल्स स्कूल को मिला!हालांकि डिवाइन और रांची पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी कड़ी टक्कर दी! इसके अलावा 104 बच्चों ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया!

क्विज में अभिभावकों ने भी 20 से अधिक सवालों के सही जवाब देकर मैडम जीते! शहर के जाने माने हस्तियां भी इस क्विज का हिस्सा व गवाह बने! संचालन हाजी फ़िरोज़ जिलानी व मो. शकील ने संयुक्त रूप से किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज़ गद्दी ने की! इस मौके पर उपाध्यक्ष हाजी जसीम, हैदर गुड्डू, मरकज़ी इदरीसया पंचायत के अध्यक्ष मो. इस्लाम, नेहाल अहमद, इमरान रज़ा अंसारी रमजान कुरैशी, सज्जाद इदरीसी, मो. रिज़वान खान, तनवीर अहमद,शम्श कमर लड्डन, खालिद उमर, निगार सुल्ताना, मेराज अंसारी, मेराज गद्दी, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *