सिटी एसपी राजकुमार मेहता को मिला ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार । यदि मेन रोड , रातू रोड, कांटाटोली,लालपुर इसके आसपास जहां कहीं भी फुटपाथ में अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे थे जिन्हें पूर्व में सूचित किया गया था कि वह दोबारा दुकान नहीं लगाये, यदि वे लोग फिर से अतिक्रमण करके दुकान लगा रहे हैं तो हो जाएं सावधान अब होगा उन पर एफआईआर दर्ज। वहीं बिना परमिट का अवैध ऑटो नहीं चलायें। इधर उधर वाहन न लगायें।