रांची: आकाशवाणी का बहुप्रतिष्ठित एवं सबसे विशाल कवि सम्मेलन कार्यक्रम सर्वभाषा कवि सम्मेलन रांची में 5 जनवरी अपराह्न तीन बजे आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में अष्टम अनुसूची में शामिल बाइस भाषाओं के कविगण एवं अनुवादक कवि भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में 5 जनवरी दिन में 3 बजे 8 आर्यभट्ट सभागार मोराबादी में आयोजित है।
यह बाते प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुर्गा चरण हेंब्रम डायरेक्टर इंजीनियरिंग और कार्यालय प्रमुख आकाशवाणी रांची, गौरव शिखर राय कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी और पंकज मित्र ने कही उन्होंने कहा कि इसमें पूरे देश के अलग-अलग शहरों से युवा कवि आ रहे हैं साथ ही अनुवादक कवि भी आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम आकाशवाणी में टेलीकास्ट किया जाएगा।