रांची पुलिस ने ड्रग की सप्लाई करनेवाले गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार*

अपराध रांची न्यूज़
Spread the love

*20500 रुपये नगद, 1.56 ग्राम ब्राउन सुगर समेत अन्य सामान बरामद*

*रांची : रांची पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले सरगना समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक बाइक (JH01 DX 4610), 1.56 ग्राम ब्राउन सुगर, 20500 नगद समेत अन्य समान जब्त किये हैं. पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने को जानकारी मिली है. गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी निवासी मुकेश राय, विद्यानगर निवासी मुकेश तिर्की और रंजन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के हरशिवनागर के रहनेवाला मुकेश राय सरगना है. वह बिहार के सासाराम से ब्राउन सुगर मंगवाता था. इसके बाद घूम घूम कर ब्राउन सुगर बेचता था. उसकी एक किराना की दुकान है, उस दुकान में भी बेचता था. अंजान लोगों को मुकेश राय ब्राउन सुगर नहीं बेचता था. पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में बड़ा पुल के पास कुछ लोग प्रतिबंधित नशीला पदार्थ का अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे हैं।*

*छापामारी टीम ने मौके पर पहुंच तीनों को पकड़ा. मुकेश राय के पास में सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 5 पुड़िया ब्राउन सुगर, मोबाईल तथा बाइक (JH01 DX 4610), मुकेश तिर्की के पास से सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 10 पुड़िया ब्राउन सुगर एवं 20500 रुपया और रंजन कुमार सिंह के पास से सिल्वर फ़ाइल में लपेटा हुआ 5 पुडिया ब्राउन सुगर बरामद किया गया. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना (कांड संख्या 206/24) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया. मुकेश राय, मुकेश तिर्की ओर रंजन सिंह पहले भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुके हैं. रंजन कुमार सिंह को एटीएस ने भी गिरफ्तार किया था।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *