2 सितंबर को झारखंड के सारे पेट्रोल पंप 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे, जाने वजह

झारखण्ड रांची न्यूज़ राजनीति
Spread the love

डीलर कमीशन बढ़ाने और वैट घटाने की मांग को लेकर 2 सितंबर को झारखण्ड के सारे पंप 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे।
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की अहम बैठक आज करमटोली चौक स्थित आई एम ए के हॉल में हुई।जिसमे राज्य के सभी जिलों के कमिटी के पदाधिकारी एवम 150 से अधिक सदस्य उपस्थित हुए।

मीटिंग में पेट्रोलियम डीलर्स से संबंधित मांगो पर चर्चा हुई ।मुख्य मांगे थी डीलर्स कमीशन में वृद्धि 2017 के बाद से अभी तक कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है।जबकि तेल के मूल्य बढ़े है,महंगाई बढ़ी है,डीलर्स के ऑपरेशन कॉस्ट बढ़े है, कम विक्री वाले पंप बंदी के कगार पर है।वैट में कटौती करे सरकार दूसरे राज्यों से अधिक वैट होने के कारण बिक्री प्रभावित हुई है।बिहार के तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म करे।प्रदूषण जांच केंद्र पर हो रही समस्या,तेल कंपनियों के अधिकारियों के मन माने रवैया।तेल डिपो में हो रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा हुई।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की डीलर मार्जिन को ले कर राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौपा जाएगा।कल से डीलर और पंपकर्मी काला बिला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे जो 2 सितंबर तक चलेगा।इस बीच सभी जिले के डीलर्स अपने अपने यहां के विधायको और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे और तब भी सरकार नहीं मानी तो 2 सितंबर को राज्य के1600 के करीब पेट्रोल पंप एक दिन के लिए पंप बंद रखेंगे।यह जानकारी पेट्रोलियम डीलर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी।मौके पर उपस्थित थे शरत दुदानी,आलोक सिंह,राजहंस मिश्रा,माधवेंद्र सिंह,अशोक झा ,कालिका साह,प्रमोद कुमार,मानस सिन्हा,विनीत लाल,कमलेश सिंह, नीरज भट्टाचार्य समेत अन्य डीलर गण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *