फैशन पॉइंट का प्रीमियम लाइफस्टाइल लेकर आ रहा है मेट्रो सिटी के डिजाइन कलेक्शन

अपराध रांची न्यूज़
Spread the love

रांची: फैशन प्वाइंट वेडिंग एग्जिबीशन तीज त्यौहार और वेडिंग सीजन को देखते हुए आपके लिए लेकर आ रहा है प्रीमियम 12 और 13 सितंबर को होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित होगा जहां देश भर के प्रसिद्ध डिजाइनरों के एक्सक्लुसिव कलेक्शन प्रदर्शित होगे। साथ ही साथ आप एक ही छत के नीचे देख सकेगे मेट्रो सिटी के लेटेस्ट कलेक्शन। जिनमें एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, इंडो वेस्टर्न हैंडमेड तरी तरी होम डेकोर, और बहुत कुछ शामिल है. साथ ही बनारस की एक्सक्लुसिव प्योर और स्पेमात साड़ियां आपको आकर्षित करेगी. वही लखनव की ऑल रेज की चिकनकारी स्पेशल


ड्रेस, साड़ी पार्टी वियर, सेमी पार्टी वियर किट्टी पार्टी वियर कोकटेल पार्टी वियर आपका दिल जीत लेगी. दिल्ली बम्बई सुधियाना लखनऊ कानपुर बनारस के कलेक्शन, बैंगलोर के डिजाइनर साड़ी, ड्रेस, गाउन, को ऑर्ड सेट, फैशन सेंस और पाकिस्तान शरारा गारारा से अपने वार्डरोब को नया टच है सकते हैं. शो में इस बार आपको बिल्कुल कुछ नया देखने को मिलेगा, वो है हर ऐज के लिए से लाये गए वेस्टर्न वियर की ड्रेस, सूट, की एक्सक्लुसिव रेंज साड़ी, बधान सिल्क का यूनिक कलेक्शन के अलावा कश्मीर के साड़ी और ड्रेस भी कुछ खास है, वहीं सूरत और मुंबई के बेस्ट ज्वेलर्स अपनी सर्टिफाइड प्रोडक्ट लेकर खास रांधी वासियों के लिए लेकर आ रहे हैं. रीयत ज्वेलरी आपका दित लुभाएगी शो स्पेशल एडिशन लेकर आ रहा है
। होम डेकोर प्रोडक्ट में आपको प्लेटर, बेड कवर, बेड शीट के यूनिक कलेक्शन देख सकेंगे, वही मेले की संचालिका रीना अग्रवाल ने बताया कि मेले में प्रतिदिन लकी ड्रा का भी आनंद उठा सकते है जितने वाले को चांदी का सिक्का एवं गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. दुर्गापूजा दिवाली और शादी की शॉपिंग करें शॉपिंग एक्सक्लूसिव साड़ी डिजाइनर साड़ियां किड्स वियर फैशन प्वाइंट इस एग्जिबिशन को इस प्रीमियर डिजाइनर आपके शहर


रांची में दिनांक 12 सितंबर एवं 13 सितंबर होटल रेडिशन ब्लू में ला रहा है, जहाँ आप आपको घर सजाने से ले करके इंडियन
वेयर वेस्टर्न वेयर एंडो वेस्टर्न, होम डेकोर सभी उपलब्ध होंगे.
सम्पूर्ण भारत से काफी तैयारी के साथ देशभर के डिज़ाइनर आ रहे हैं आप भी जरूर से ज़रूर आए एवं दुर्गापूजा दिवाली की शॉपिंग करें और साथ ही शादी की शॉपिंग भी कर सकते हैं. इसी कड़ी में 15 और 16 सितंबर को होटल ब्लैक रॉक में मेले का आयोजन किया जा रहा है. दिनांक 12 और 13 सितंबर होटल रेडिशन ब्लू में दो दिवसीय जुंबा डांडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया है एवं १३ इवनिंग में जुंबा डांडिया कॉम्पिटिशन रखा गया है लायंस क्लब समर्पन द्वारा आयोजित किया जाएगा यह एक फंड रेज प्रोग्राम है जिससे हम लोग समय समय पर हमेशा वेल्फेयर के कार्य करते रहते हैं।
फैशन पॉइंट इन कॉलेबोरेशन विद ख्याति … द बुटीक, गर्व से घोषित करते हैं एक शानदार फैशन शो का आयोजन इस उत्सव में, लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में भाग लेने वाले डिज़ाइनर्स को मौका मिलेगा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का, जहाँ वे अपनी उत्कृष्ट ड्रेसेस और आभूषणों को और भी बेहद आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करेंगे। मेला सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. इस मौके पर रीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पल्लवी सोकर, अनिता श्रीवास्तव, सुनीता बेदी, नीना बंका, संगीता जुल्खा, निकिता अग्रवाल और सारिका अग्रवाल मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *