पुलिस अधीक्षकयातायात-सह-ग्रामीण राँची के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष (वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चानहो थाना कांड संख्या 135 / 2023 जिसमे मुमताज अंसारी के द्वारा चानहो थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि घोड़ा एवं बुदमु को जोड़ने वाले पुल का निर्माण चल रहा है। पुल निर्माण के कुल लागत का 3% लेवी का भुगतान करने की धमकी विक्रम गाझू एरिया कमांडर टीपीसी के नाम पर कई बार दी गई तथा धमकी दी गई कि नहीं देने पर गोली मार देंगे। काम चल ही रहा था कि 27 अगस्त को सात आठ व्यक्ति रात में पुल निर्माण स्थल पर आए तथा लाइट रूम का स्विच तोड़फोड़ कर दिए तथा गार्ड को धमकी दिए कि ठेकेदार मुंशी को कम रोकने बोलो। वरीय पदाधिकारी के आदेश में टीम का गठन कर कार्रवाई की गई जिस पर उसे मोबाइल नंबर की छानबीन की गई जिससे मालूम हुआ कि विकास राम तथा सूरज कुमार साहू उर्फ़ मुकेश कुमार साहू के द्वारा स्थानीय महिला सुमित्रा देवी एवं सुमन देवी को विश्वास में लेकर बिक्रम गाझू यूटीपीसी कमांडर को दिया गया है, तथा इस मोबाइल से धमकी देकर लेवी संबंधित पैसा प्राप्त किया जाता है। सूचना के आधार पर विकास राम एवं सूरज कुमार साहू उर्फ़ मुकेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया । विकास राम के द्वारा उपयोग में लाया जा रहे मोबाइल का आधार पर पाया गया कि विकास राम टीपीसी सुप्रीमो दिनेश जी जो हजारीबाग जेल में बंद है एवं विक्रम गंजू से संपर्क में रहकर टीपीसी उग्रवादी संगठन के लिए काम करता था। लेवी राशि का वसूली कर पहुंचता था और संगठन के लिए सिम मोबाइल की आपूर्ति करता था। इसी जांच के क्रम में पता चला कि सूरज कुमार साहू उर्फ़ मुकेश कुमार साहू ने विकास राम को बिक्रम गंझू से संपर्क में लाया था तथा दोनों स्थानीय स्तर पर संगठन के लिए काम करते हैं। छापामारी दल में अनिमेष मैथानी पुलिस उपाधीक्षक खिलारी, संजय कुमार थाना प्रभारी चांनहो, कमलेश राम थाना प्रभारी बुढ़मू ,अंकित कुमार चानहो थाना एवं चान्हो एवं बुदमू थाना के सशक्त बल शामिल थे।