10 जून 2022 रांची गोली कांड मामले पर अज्ञात 10 हजार लोगों पर हुए एफआईआर को हाईकोर्ट में Drop कर लिया गया है।
वहीं नामजद लोगों के मामले पर I.A pitition डाला जाएगा चुकी गोली कांड व घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए गठित दो सदस्यीय एसआईटी द्वारा अबतक जांच पूरी नही कि गई और ना कोई रिपोर्ट सबमिट किया गया है उसके बावजूद पुलिस द्वारा बेकसूरों लोगों को नामजद कर लगातार नोटिस दिया जा रहा है जिसपर जांच रिपोर्ट आने तक रोक लगनी चाहिए।
साथ ही पीड़ित के तरफ से दायर रिट याचिका में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार सिविल कोर्ट में केस फाइलिंग किया जाएगा।
आज इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में वरीय अधिवक्ता #मोखतारखान साहब से लम्बी बातचीत हुई, साथ में #एसअली भाई और मजीद आलम के साथ खालिद उमर मौजूद थे।