रांची : झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई के विरोध में बापू वाटिका मोराबादी मैदान रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पांचवें दिन भी उपवास पर बैठे रहे ।आज का उपवास की बैठक की अध्यक्षता गुमला विधायक भूषण तिर्की की अध्यक्षता में सभी कार्यकर्ता झामुमो के समर्थन में उपवास पर बैठे रहे। इस मौक पर गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन एक योद्धा है केंद्र सरकार के हर कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। 2024 के लोकसभा और विधानसभा और चुनाव में झारखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखा देगी। इस मौके पर बोलते हुए झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फरीद खान ने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ पूरे झारखंड की जनता है हेमंत सोरेन ना झुकेंगे ना गिरेंगे वह हमेशा उठकर आयेंगे और केंद्र सरकार के साजिश से बाहर निकलेंगे। उपवास स्थल पर झामुमो के भोलू मलिक, शमनूर अंसारी ,रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम, अश्वनी सिंह,रांची जिला सचिव डॉक्टर हेमलाल मेहता, परवेज़ आलम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपवास स्थल पर बैठे हुए हैं।