रांची – RANCHI
ब्रेकिंग न्यूज़
अमन साहू के ठिकाने पर NIA रेड खत्म, फॉर्च्यूनर, CCTV का DVR व बैंक खातों के पेपर किए जब्त।
रांची : झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए रांची ब्रांच के अफसरों ने छह घंटे तक अमन साहू के बुढ़मू स्थित पैतृक घर के साथ-साथ बुकरू और हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी खत्म होने के बाद एनआईए की टीम ने अमन के घर से फॉर्च्यूनर वाहन, सीसीटीवी का डीवीआर, बैंक खातों से संबंधित कागजात सहित कई अन्य दस्तावेज जब्त करके अपने साथ ले गयी. टेरर फंडिंग मामले में यह छापेमारी एनआईए के द्वारा की गई।