रांची :समाजसेवी रूना मिश्रा शुक्ला ने नामकुम के बाल्मिकी आवास में निशुल्क शिक्षा देने वाली किरन कुमारी को सोमवार को निश्शुल्क का ब्लैक बोर्ड का वितरण किया। इस अवसर पर रूना मिश्रा ने कहा कि बाल्मिकी आवास में जुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षिका किरन कुमारी पिछले दो वर्षो से निश्शुल्क शिक्षा दे रही है। उनके पास ब्लैक बोर्ड नहीं था। ब्लैक बोर्ड की आभाव में बच्चों को शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही थी। इसकी जानकारी शिक्षिका किरन कुमारी ने दिया। इसके बाद उन्हें ब्लैक बोर्ड दिया गया। इस ब्लैक बोर्ड से जुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल किया जाएगा। वहीं शिक्षिका किरन कुमारी ने बताया कि बाल्मिकी आवास में अभी फिलहाल 40 बच्चों को वह शिक्षा दे रहीं है।