रांची रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के अंदर घुसकर एक फर्जी आरपीएफ कर्मचारी टिकट मांगा इस समय बुकिंग काउंटर पर 3 महिला कर्मचारी थीं .उनका ध्यान भटका कर काउंटर से 29 हजार रुपया ले भागा. जब इसकी भनक वाणिज्यिक क्लर्क नीतू कुमारी को लगी तो उसने तत्काल सूचना आरपीएफ रांची पोस्ट को दी. उसके बाद उसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. इस व्यक्ति की पहचान हो गई. तुरंत चारों तरफ उसकी तस्वीर को सर्कुलेट किया गया. खोजबीन करते-करते रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास यह फर्जी व्यक्ति पकड़ा गया. उसके पास से काउंटर से उड़ाए गए 29000 रुपए बरामद कर लिए गए. पूछताछ पर पता चला कि वह चुटिया हनुमान मंदिर के पास का रहने वाला है. कृष्णापुरी में उसका आवास है उसके पिता का नाम शंकर पासवान है और इस फर्जी व्यक्ति का नाम सूरज कुमार है. उसे पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.