सर्वधर्म सदभावना समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल झारखण्ड के पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) नौशाद आलम से मिला।

झारखण्ड रांची न्यूज़
Spread the love

सर्वधर्म सदभावना समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम के नेतृत्व में झारखण्ड के पुलिस उप महानिरीक्षक ( कार्मिक) नौशाद आलम से मिला एवं उनके उक्त सम्मानजनक पद पर नियुक्त होने पर बुके देकर उनका स्वागत करते हुए समिति की ओर से आपार हर्ष व्यक्त किया साथ ही साथ समिति की ओर से पूर्व से अब तक किए जा रहे सर्वधर्म के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से उन्हें अवगत कराते हुए सदभावना, एकता एवं भाईचारे पर आधारित विषय पर चर्चा की गई।पुलिस उप महानिरीक्षक( कार्मिक) नौशाद आलम ने प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पूरी गम्भीरता से तमाम बातों को सुना तथा सर्वधर्म सदभावना समिति की पूरी टीम द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में समाज के हर वर्ग में शैक्षणिक जागरुकता जरूरी है जो आपसी सौहार्द की कड़ी को मजबूती प्रदान करता है ।

आपसी सौहार्द पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि समाज में चंद मुट्ठी भर लोग  अपने स्वार्थ के लिए आपसी सौहार्द के लिए बाधक हैं जिन्हें हर हाल में चिन्हित कर उन्हें मिलजुलकर रोकना होगा तथा हमें संयुक्त रुप से एक होकर अपने गंगा- जमनी तहजीब को बरकरार रखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अमन को बरकरार रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर सम्भव उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से मो. इसलाम, परवेज आलम, मो. नौशाद, मो. अब्दुल्लाह, महफूज आलम शामिल थे।
मो. इसलाम- अध्यक्ष
सर्वधर्म सदभावना समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *